इंद्रुनाग, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश (धौलाधार के शिखर के मध्य एक सुन्दर जगह )
=> इंद्रुनाग (एक बेहद ही रोमांचक पर्यटन एवं धार्मिक स्थान ) धर्मशाला शहर का खूबसूरत एहसास एंव दृश्य - हिमाचल प्रदेश के जिला काँगडा की सीमाओं से सटा हुआ एवं धर्मशाला में य़ह जगह बहुत ही शानदार है। जहां पर आप अपनी गर्मी या सर्दी की छुट्टियां बड़े आराम से बिता सकते है। इस जगह की दूरी धर्मशाला से महज पांच (5)किलोमीटर है। प्रकृति के बेहद ही करीब और विशाल रूप से यह स्थापित पर्यटन स्थल धार्मिक, साहसिक तथा ट्रेकिंग के लिए जाना जाता है। INDRUNAG VALLEY VIEW 360 =>पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक स्थल भी है- यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है जो कि यहां के स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया है। यह पूरी तरह सांपो...