हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम, धर्मशाला।
=> हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(HPCA) स्टेडियम धर्मशाला
=> धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (धौलाधार की सफेद चादरो की ओर बहुत ही आकर्षित और मनमोहक एवं विश्वविख्यात स्टेडियम)
बर्फ की सफेद चादरो और ठीक धौलाधार पर्वत श्रृखंला चोटियो के नीचे स्थापित धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम बहुत ही खूबसूरती पूरे धर्मशाला को तथा इसके साथ-साथ ही संपूर्ण जिला काँगडा को प्रदान कर रहा है। यह स्टेडियम राष्ट्रीय स्तर ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी अद्भुतता एवं एक सुन्दर वादियो के लिए जाना जाता है। इस स्टेडियम की कुल क्षमता 23000 सीट है। अर्थात 23000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच को देख सकते है। अभी हाल ही में यहां भारत और श्रीलंका के बीच 27 फरवरी, 2022 को दो दिवसीय मैच खेले गए थे।
=>प्राय मैच खेलने से पहले की जाती है इंद्रुनाग की पूजा-
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम से आप हर प्रकार का नजारा ले सकते है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये जगह बहुत ही खास है। यहां के प्राकृतिक वातावरण को निहारना मानो एक तरोताजगी भरा है इस स्थान में प्रायः मैच खेलने से पहले यहां पर स्थानीय देवता इंद्रुनाग की पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार यहां पर इंद्रुनाग देवता जी को बारिश के देवता के नाम की संज्ञा दी गयी है और कहा जाता है कि उनका पूजा करने से बारिश यहां पर रुक जाती है। प्राय स्टेडियम का निर्माण 2003 में पूरा हुआ था और इसको बनाने का श्रेय वर्तमान भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को जाता है। स्टेडियम में प्रायः रंग-बिरंगे दो पवेलियन और कांच से बनी बिल्डिंग इस क्रिकेट स्टेडियम को अत्याधिक सुन्दरता प्रदान करती है।
INDRUNAG TEMPLE, DHARAMSHALA HIMACHAL PRADESH |
=> एशियन क्रिकेट काउंसिल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-
दिसम्बर 2015 में, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस स्टेडियम को धर्मशाला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के नाम से नवाजा।
=>हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA)के नाम से जाना जाता है स्टेडियम-
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित इस स्टेडियम को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के नाम से जाना जाता है। प्राय इसका संचालन एचपीसीए (HPCA) द्वारा किया जाता है। धर्मशाला शहर को दलाई लामा की भूमि के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर बारिश को देखते हुए समय-समय पर मैच भी करवाए जाते हैं। या यूं कहा जाए तो अत्यधिक बारिश का स्थान होने के साथ यहाँ पर बारिश का खतरा मैचों में मंडराता रहता है। जिसके लिए उचित प्रबंध करने की आवश्यकता है।
=>धर्मशाला ,हिमाचल प्रदेश से इस स्थान की दूरी-
धर्मशाला से इस स्थान की कुल दूरी बस स्टैंड से दो (2)किलोमीटर है।
=>यहां पर कैसे पहुंचे-
1.रेलमार्ग द्वारा-
अगर आप दिल्ली से रेलमार्ग द्वारा आ रहे है तो नजदीकी रेल्वे स्टेशन पठानकोट हैं जिसकी कुल दूरी यहां से 85 किलोमीटर है।
2.अन्य रेलमार्ग काँगडा-
अन्य विकल्प पठानकोट से कागडाँ के लिए रेल्वे स्टेशन है, जो कि नैरो गेज ((Narrow Gauge) है। ध्यान रखें यहां के लिए ट्रेन बहुत ही कम चलती है। तो अपनी टिकट पहले ही कन्फर्म करवा ले।
3.हवाई जहाज की यात्रा करके-
यहां का नजदीकी हवाई अड्डा गग्गल एयरपोर्ट काँगङा है, जिसकी दूरी धर्मशाला से लगभग 14-15 किलोमीटर के करीब है। तो आप दिल्ली से टिकट बुक करवाके इस जगह के लिए बड़ी आसानी से आ सकते है।
=>बस और टैक्सी द्वारा-
धर्मशाला शहर टैक्सी और सार्वजनिक वाहनों से पूरी तरह जुड़ा हुआ है तो आप किसी भी वाहन की मदद से यहां पर काफी आसानी से पहुंच सकते है।
=>रहने और खाने की व्यवस्था-
बहुत सारे होटल आपको वेबसाइट में देखने को मिल जायेंगे और आप उन होटल में ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं। यहां पर आप हिमाचल टूरिजम की वेबसाइट में जाके भी ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है ।
=>कब पहुंचे-
यहां पर आप बर्फबारी और बरसात के मौसम में आने वाले से बचें। इसके अलावा यहां पर पूरा साल आप आ सकते है।
Thanks a lot by Rajat Travelogue (The Himalayan Tiger)
Comments
Post a Comment